Site icon Navpradesh

‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के तहत सम्मान समारोह आयोजित

बिलासपुर। आज स्थानीय होटल रसोई ईन में बिलासपुर नागरिक मंच द्वारा आयोजित ”गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ÓÓ कार्यक्रम के तहत एक सम्मान समारोह एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ.संजय अलंग मुख्य अतिथि एवं श्री अटल श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि थे। जिनका पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर संस्था के अध्यक्ष श्री देवाशीष लाल्टू घोष ने स्वागत किया। तत्पश्चात् संस्था द्वारा श्री मनीष दत्तू वरिष्ठ साहित्यकार, श्री हरीश सक्सेना अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ, डॉ.हेमंत चटर्जी प्रदेश अध्यक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, श्रीमती प्राप्ती चैधरी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी, व्याख्याता, श्री राजीव जायसवाल संयुक्त संचालक खाद्य छत्तीसगढ़ शासन एवं श्री शंभुनाथ गोस्वामी वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी एवं रेल्वे कर्मचारी का सम्मान एवं अभिनंदन कलेक्टर डॉ. संजय अलंग व श्री अटल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रणव चटर्जी, जसवंत अजमानी, अभय नारायण राय, देवेन्द्र सिंह, महेश दुबे टाटा, नीलांजन नियोगी, तपन मजुमदार, सुमन दत्ता, पार्यो साहा, रमेश गोविंदानी, रूपम सरकार, अशोक सिंह, डॉ.दीपक सरकार, अभिजीत मित्रा, अतनु घोष, सरदेंदु गांगुली, चितरंजन सिन्हा, पूर्व पार्षद श्रीमती राखी घोष, श्रीमती शीला सरकार, नमीता घोष, राजकुमार द्विवेदी, श्रीमती शिवली बोस, स्वराज नंदी, रवि बनर्जी, मानवेन्द्र चटर्जी, राधेश्याम नत्थानी आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन बिलासपुर नगर निगम के युवा पार्षद श्री तैयब हुसैन द्वारा किया गया।

Exit mobile version