Navpradesh

सड़क किनारे नवजात को छोड़ा, पुलिस ने चाइल्ड केयर को सौंपा

नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। नवजात बच्ची को सड़क किनारे छोड़कर चल दिये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को चाईल्ड केयर को सौंप दिया। इस मामले में अपराध कायम कर परिजनों का पता लगा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के ग्राम अमने मोड़ के पास नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई देने लगी। राहगीरों ने रुककर देखा तो सड़क से कुछ ही दूर पर बिलखते हुए नजर आई, आसपास कोई महिला दिखाई भी नहीं दी। जिसके बाद 112 को फोन कर सूचना दी गई। कोटा थाना पुलिस एसआई के एल धु्रवे, दीप केन्वर, राजकुमार श्याम, तत्काल मौके पर पहुंच बच्ची को कोटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां जांच के पश्चात डॉक्टर ने बताया है कि बच्ची बिल्कुल स्वस्थ हैं। पुलिस ने नवजात शिशु को चाइल्ड केयर भेज दिया। इस मामले में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही आखिर किसने अपनी बच्ची को इस हाल में सड़क के किनारे छोड़ गया।

Exit mobile version