Site icon Navpradesh

Bike Hug : चलती बाइक में युगल का आलिंगन…अब पुलिस कस्टडी में है दोनों

Bike Hug: Couple's embrace in a moving bike... Now both are in police custody

Bike Hug

विशाखापत्तनम/नवप्रदेश। Bike Hug : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में चलती बाइक पर एक युगल को आलिंगन करना भारी पड़ गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह वीडियो विशाखापत्तनम के स्टील प्लांट रोड का बताया जा रहा है। इसे एक कार के अंदर बैठे किसी और व्यक्ति ने बनाया था।

वीडियो में बाइक के टैंक पर बैठी युवती बाइक चला ( Bike Hug) रहे युवक का आलिंगन करती नजर आ रही है। गिरफ्तार युवती की पहचान के. शैलजा (19) और युवक की पहचान अजय कुमार (22) के रूप में हुई। युगल का वीडियो वायरल होने और यह विशाखापत्तनम पुलिस के संज्ञान में लाए जाने के तुरंत बाद उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 336, 279, 132 और 129 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आयुक्त सीएच श्रीकांत ने बताया कि युवक-युवती के अभिभावकों को भी बुलाया गया और उन्हें समझाइश दी गई। 

इंदौर में भी वायरल हुआ था ऐसा ही वीडियो

बीते दिनों इंदौर में भी ऐसा ही वीडियो वायरल ( Bike Hug) हुआ था। इसमें एक युवती चलती बाइक पर युवक को किस करती नजर आई थी। इसी तरह हाईवे पर डांस करने और ट्रैफिक में बाधा डालने के आरोप में इसी माह गाजियाबाद पुलिस ने एक शख्स और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया था। इन दिनों युवाओं के चलते वाहन पर स्टंट करने का शौक सिर चढ़ रहा है। हालांकि, मोटर वाहन व यातायात नियमों के तहत ऐसा करना गैर कानूनी है। इसमें जान का खतरा तो हमेशा रहता ही है। 

Exit mobile version