Site icon Navpradesh

पुजारी बन कर घुम रहा संदिग्ध निकला स्थाई वारंटी

राजेश झाड़ी संवाददाता

बीजापुर । थाना बासागुड़ा से उप निरीक्षक गोपाल सतपथी के हमराह जिला बल, 168केरिपु एवं कोबरा 210 का सयुंक्त बल एरिया डॉमिनेशन, नक्सली वारंटी एवं आरोपियों की पता तलाश में राजपेंटा, पेगड़ापल्ली की ओर रवाना हुये थे। एरिया डॉमिनेशन के दौरान राजपेंटा में पुजारी की वेशभुषा में घुम रहे संदिग्ध पुछताछ किया गया जो अपना नाम पोडियम हड़मा पिता पेंटा जाति दोरला, उम्र 42 वर्ष साकिन चिन्नागेलुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर बताया जो थाना के स्थाई वारंटियों के रिकार्ड मे होना पाया गया।

उक्त वारंटी के रिकार्ड का अवलोकन करने पर पाया गया कि वर्ष 1994 में तेंदुपत्ता के फड़ में आगजनी के मामले में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया, जिसमें 02 स्थाई वांरट लंबित होना पाया गया। थाना बासागुड़ा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त 25 अप्रैल को न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।

Exit mobile version