बीजापुर/नवप्रदेश। नक्सल संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर शनिवार को बीजापुर (bijapur) जिले में तीन महिला समेत सात नक्सलियों (seven naxals) ने मिलकर अपने उत्थान के लिए बड़े काम को अंजाम दिया है। पुलिस के समक्ष शनिवार को समर्पण (surrender) कर दिया। अब ये समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।
इन पर13 लाख रुपए का इनाम (13 lakh ruppees awardee) था। सभी ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुडऩे का फैसला लिया है और पुलिस के समक्ष समर्पण (surrender) कर दिया। सभी बीजापुर (bijapur) जिले के विभिन्न थानांतर्गत गांवों के रहने वाले हैं।
इन्होंने किया सरेंडर
इन नक्सलियों में रामजी उर्फ बिच्चेम कारम (24) पिता स्व: सोमलू कारम निवासी ग्राम कोत्तागुड़ेम थाना बासागुड़ा; लखमु मोडिय़ाम (23) पिता सोमलू पुनेम निवासी कोकरा गायतापारा थाना बीजापुर; लक्खू तेलाम उर्फ जित्तू (28) पिता सोमरू तेलम निवासी हल्लूर हल्लेरपारा थाना मिरतुर; संगीता मोडिय़ामी (25) पति सुखराम मोडिय़ामी निवासी कोकरा गायतापारा थाना बीजापुर शामिल हैं ।
सभी को कपड़े व 10-10 हजार
इनके अलावा रंजीता ओयाम (23) पिता बुधराम ओयाम निवासी ग्राम चिन्नाजोजेर तालाबपारा थाना बीजापुर; राजकुमारी यादव (26) पिता सुखराम यादव निवासी नयापारा चेरकंटी थाना बीजापुर व हुंगा पोडिय़ामी पिता कोसा पोडिय़ामी उम्र 24 वर्ष, निवासी स्कुलपारा गुज्जाकोण्टा थाना तोयानार ने भी समर्पण किया है। सभी को उत्साहवर्धन हेतु शासन की ओर से 10-10 हजार रुपए की नकद राशि, ट्रैक शूट व महिला नक्सलियों को साड़ी प्रदान की गई। इन्हें शासन की पुनर्वास नीति के तहत और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
जानें किस पर कितना था इनाम
पुरुष नक्सलियों पर 9 लाख
- रामजी उर्फ बिच्चेम कारम : संगठन में पद – उदंती एलओएस डिप्टी कमांडर, धारित हथियार – इंसास, घोषित इनाम – छग शासन द्वारा 3 लाख, कार्य क्षेत्र – उदंती/इंदागांव एरिया कमेटी, अपराध: वर्ष 2013 में गाजीमुड़ा पुलिस के साथ मुठभेड़ , वर्ष 2017 में सहबीनकच्छार में पुलिस के साथ फायरिंग।
- लखमु मोडिय़ाम: संगठन में पद – प्लाटून नं 2 डिप्टी कमांडर,धारित हथियार – एसएलआर, घोषित इनाम – छग शासन द्वारा 3 लाख, कार्य क्षेत्र – नेशनल पार्क एरिया कमेटी, संगठन में भर्ती – वर्ष 2004 में, अपराध – वर्ष 2006 में मुरकीनार की वारदात, वर्ष 2006 में सागमेटा फायरिंग, वर्ष 2007 में रानीबोदली की वारदात, वर्ष 2007 में मोदकपाल पुलिस पार्टी के साथ फायरिंग।
- लक्खू तेलाम उर्फ जित्तू: संगठन में पद – नेशनल पार्क एरिया प्लाटून नं. 2 का सदस्य, धारित हथियार – इंसास, घोषित इनाम – छग शासन द्वारा 2 लाख, कार्य क्षेत्र – नेशनल पार्क एरिया कमेटी, संगठन में भर्ती – वर्ष 2005 में, अपराध- वर्ष 2006 मे सलेपल्ली में गांव ग्रामीण को मुखबिरी के शक में हत्या, वर्ष 2007 में रानीबोदली, वर्ष 2016 में गणेश मंदिर भैरमगढ़ व वर्ष 2017 में बोदली मेला की वारदात।
- हुंगा पोडिय़ामी: संगठन में पद – जनमिलिशिया डिप्टी कमांडर, धारित हथियार – भरमार, घोषित इनाम – छग शासन द्वारा 1 लाख, कार्य क्षेत्र – नेशनल पार्क एरिया कमेटी, संगठन में भर्ती – वर्ष 2008 में, अपराध- वर्ष 2008 में गुज्जाकोण्टा एवं चिन्तनलपल्ली के बीच की फायरिंग, वर्ष 2010 में वको सुक्कू की बाजार में हत्या, वर्ष 2010 में नवरसिंह निवासी तोयनार सरपंच की हत्या, वर्ष 2012 में नीलमडग़ु की वारदात।
महिला नक्सलियों पर था चार लाख का इनाम
- संगीता मोडिय़ामी: संगठन में पद – प्लाटून नंबर 2 सदस्य, धारित हथियार – 12 बोर, घोषित इनाम – छग शासन द्वारा 2 लाख, कार्य क्षेत्र – नेशनल पार्क एरिया कमेटी, संगठन में भर्ती – वर्ष 2007 में।।
- रंजीता ओयाम: संगठन में पद – उदन्ती एलओएस सदस्य, धारित हथियार – 12 बोर, घोषित इनाम – छग शासन द्वारा 1 लाख, कार्य क्षेत्र – उदन्ती/इंदागांव एरिया कमेटी, संगठन में भर्ती – वर्ष 2013 में गोपी मोडिय़ाम के द्वारा भर्ती किया गया, अपराध- मोतीपानी के जंगल में पुलिस के साथ फायरिंग।
- राजकुमारी यादव: संगठन में पद – एरिया सीएनएम अध्यक्ष, धारित हथियार – एसएलआर रायफल, घोषित इनाम – छग शासन द्वारा 1 लाख, कार्य क्षेत्र – गंगालूर एरिया कमेटी, संगठन में भर्ती – वर्ष 2013 में, अपराध-वर्ष 2014 में कसालपाड़ की वारदात, वर्ष 2014 में लेंड्रा में फायरिंग।