Site icon Navpradesh

बड़ी खबर: 13 लाख के इनामी 7 नक्सलियों ने किया बड़ा कारनामा, अब जुड़ेंगे…

bijapur, seven naxals, surrender, navpradesh,

13 lakh awardee naxals in bijapur

बीजापुर/नवप्रदेश। नक्सल संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर शनिवार को बीजापुर (bijapur) जिले में तीन महिला समेत सात नक्सलियों (seven naxals) ने मिलकर अपने उत्थान के लिए बड़े काम को अंजाम दिया है। पुलिस के समक्ष शनिवार को समर्पण (surrender) कर दिया। अब ये समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।

इन पर13 लाख रुपए का इनाम (13 lakh ruppees awardee) था। सभी ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुडऩे का फैसला लिया है और पुलिस के समक्ष समर्पण (surrender) कर दिया। सभी बीजापुर (bijapur) जिले के विभिन्न थानांतर्गत गांवों के रहने वाले हैं।

इन्होंने किया सरेंडर

इन नक्सलियों में रामजी उर्फ बिच्चेम कारम (24) पिता स्व: सोमलू कारम निवासी ग्राम कोत्तागुड़ेम थाना बासागुड़ा; लखमु मोडिय़ाम (23) पिता सोमलू पुनेम निवासी कोकरा गायतापारा थाना बीजापुर; लक्खू तेलाम उर्फ जित्तू (28) पिता सोमरू तेलम निवासी हल्लूर हल्लेरपारा थाना मिरतुर; संगीता मोडिय़ामी (25) पति सुखराम मोडिय़ामी निवासी कोकरा गायतापारा थाना बीजापुर शामिल हैं ।

सभी को कपड़े व 10-10 हजार

इनके अलावा रंजीता ओयाम (23) पिता बुधराम ओयाम निवासी ग्राम चिन्नाजोजेर तालाबपारा थाना बीजापुर; राजकुमारी यादव (26) पिता सुखराम यादव निवासी नयापारा चेरकंटी थाना बीजापुर व हुंगा पोडिय़ामी पिता कोसा पोडिय़ामी उम्र 24 वर्ष, निवासी स्कुलपारा गुज्जाकोण्टा थाना तोयानार ने भी समर्पण किया है। सभी को उत्साहवर्धन हेतु शासन की ओर से 10-10 हजार रुपए की नकद राशि, ट्रैक शूट व महिला नक्सलियों को साड़ी प्रदान की गई। इन्हें शासन की पुनर्वास नीति के तहत और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी।

जानें किस पर कितना था इनाम

पुरुष नक्सलियों पर 9 लाख

महिला नक्सलियों पर था चार लाख का इनाम

Exit mobile version