बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur road accident) में गुरुवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात को हुए भीषण सड़क हादसे में पांच (five persons die) लोगों की मौत हो गई। रात करीब 2:30 बजे पुरनतराई गणेश बहार नाला थाना बारसूर के पास यह दुर्घटना हुई है। मृतकों में चार सरकारी कर्मचारी है।
यहां एक मारुति सुजुकी एर्टिगा कार (car hit a tree) क्रमांक CG17 KT0916 सड़क किनारे के एक पेड़ से जा टकराई, जिसकी वजह से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम सुरेंद्र ठाकुर पिता पंचलाल ठाकुर, रामधर पांडे पिता लछिन्धर पांडे, सुखलाल पांडे पिता रामसिंह पांडे, अनिल परसुल पिता लक्षमैया परसुल तथा राजेश सभी निवासी बीजापुर शामिल हैं। मृतक सुखलाल पांडे 21 वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशत्र बल में ट्रेड आरक्षक थे।
सुरेंद्र ठाकुर पी एच ई विभाग बीजापुर (bijapur road accident) में सब इंजीनियर एवं रामधर व अनिल उसी विभाग में बाबू थे। जगदलपुर से विभागीय कार्य करने के पश्चात रात्रि 1 बजे सभी बीजापुर के लिए निकले थे। मृतक आरक्षक छुट्टी में वापस घर जाने वाला था इसलिए उसके भाई रामधर ने उसे साथ चलने का आग्रह किया।
जगदलपुर से वापसी के दौरान सुखलाल पांडे ने रात्रि 1 बजे बारसूर निवासी अपने जीजा जगेंद्र कुमार नेगी को बारसूर आने की बात कही थी। लेकिन जिस कार (car hit a tree) पर सवार होकर वे बीजापुर जा रहे थे वह पेड़ से टकरा गई और हादसे में पांच (five persons die) लोगों की मौत हो गई।