राजेश झाड़ी/बीजापुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे से एक दिन पूर्व बीजापुर (bijapur) में नक्सलियों (naxals) ने बड़ी वारदात का अंजाम दिया है। नक्सलियों ने बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तर्रेम के पास आईईडी ब्लास्ट (ied blast) किया।
इस हमले में सीआरपीएफ की 168 वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया है, जिसका इलाज बासागुड़ा के अस्पताल में चल रहा है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बीजापुर (bijapur) जिले के बासागुड़ा थाना के तर्रेम के पास नक्सलियों (naxals) ने शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट (ied blast) किया। सीआरपीएफ जवानों की यह पार्टी रोड ओपनिंग के लिए निकली थी।
इसी दरम्यान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (ied blast) कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ 168वीं बटालियन के जवान मुन्ना कुमार घायल हो गए। घायल जवान का इलाज बासागुड़ा के प्रथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। घायल जवान खतरे से बाहर बताया जा रहा है।