बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur naxal kill former constable) नक्सलियों ने अपहृत पूर्व आरक्षक बलदेव ताती की हत्या कर दी। मामला गंगालूर थानाक्षेत्र का है।
नक्सलियों (naxal) ने सोमवार की रात को पूर्व आरक्षक (former constable) बलदेव का अपहरण (abduction) कर लिया था। वे उसे अपने साथ लेकर गए थे और मतदान वाले दिन यानी मंगलवार को उन्होंने बलदेव हत्या कर दी। बलदेव की पत्नी ने नक्सलियों से अपने पति को छोडऩे की अपील की थी, लेकिन इसका नक्सलियों पर कोई असर नहीं हुआ।
बीजापुर (bijapur naxal kill former constable) में नक्सलियों ने बलदेव के शरीर पर जगह-जगह चाकू से वार कर उसकी जान ले ली और शव को सड़क पर फेंक दिया। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
गौरतलब है कि बलदेव ने अपनी पत्नी को चुनाव में खड़ा किया था और वह अपनी पत्नी को बीजापुर से कडेनार छोडऩे के लिए गया हुआ था। इसी दौरान नक्सलियों ने गंगालूर मार्ग से उसका अपहरण (abduction) कर लिया था।