Site icon Navpradesh

BIG BREAKINIG : बीजापुर में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, शव के पास…

bijapur jawan and naxal encounter, naxal killed in bijapur, navpradesh,

bijapur jawan and naxal encounter

बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur jawan and naxal encounter) में सुरक्षाबल के जवानों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली (naxal killed in bijapur) मारा गया है। यह मुठभेड़ बीजापुर (bijapur jawan and naxal encounter) के हीरानार- पेद्दापाल के जंगलों में हुई। यह इलाका गंगालुर थानाक्षेत्र में आता है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बल के जवान तीन दिन से एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। बताया जा रहा है कि इन तीन दिन में जवानों की  नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक नक्सली  ढेर  हुआ है।

नक्सली (naxal killed in bijapur) के शव के पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोटक जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने अपने साथ रखा था, लेकिन उनकी साजिश नाकाम हो गई। अभी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है। जवानों की टीम अभी मौके से वापस नहीं लौटी है।

Exit mobile version