Site icon Navpradesh

BIJAPUR: गर्भवती को बर्तन में रख नदी पार करा अस्पताल ले गए परिजन, डॉ., नर्स ने…

bijapur, doctor and nurse, big pot, negligence, navpradesh,

bijapur, pregnant woman was taken to hospitan in big pot

BIJAPUR के इस मामले में बीएमओ ने जारी किया संबंधित डॉक्टर व नर्स को शोकॉज नोटिस

बीजापुर/नवप्रदेश। बीजापुर (bijapur) जिले में डॉक्टर व नर्सों (doctor and nurse) की लापरवाही (negligence) का मामला सामने आया है। मिनकापल्ली की प्रसव पीढ़ा से तड़पती गर्भवती महिला को उसके परिजनों ने उसे मजबूरी में बड़े बर्तन (big pot) में बिठा नदी पार कराकर जैसे तैसे भोपालपट्टनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

लेकिन परिजनों के बताए अनुसार, अस्पताल में डॉक्टर व नर्सों (doctor and nurse) ने लापरवाही बरती। समय पर डिलेवरी नहीं कराई जिससे बच्चा बच नहीं पाया। परिजनों ने बताया कि पहले डॉक्टर व नर्स बच्चे की ठीक होने की बात करते रहे और बाद में नर्स ने बताया कि बच्चा गर्भ में मर चुका है। ये सुनते ही परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

बीजापुर (bijapur) के इस मामले को लेकर महिला के परिजनों ने डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स (doctor and nurse) पर लापरवाही (negligence) बरतने और बच्चे की मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को लिखित शिकायत कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिस पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने संबंधितों को नोटिस जारी किया है। मिनकापल्ली निवासी हरीश यालम की पत्नी लक्ष्मी यालम गर्भधारण के बाद अपने मायके मीनुर गई हुई थी।

13 जुलाई को प्रसव पीढ़ा बढऩे से जान जोखिम में डालकर परिवार और गांव के लोगों ने भोजन पकाने वाले बड़े बर्तन (big pot) में बैठाकर उसे बीजापुर (bijapur) की चिंतावागु नदी पार कराया। बारिश के कारण नदी में इन दिनों तेज बहाव है। इसके बावजूद प्रसव पीढ़ा से तड़पती महिला को ग्रामीणों की मदत से नदी पार कराकर गोरला लाया गया। गोरला से भोपालपट्टनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

लापरवाही की कहानी पति व परिजनों की जुबानी…

महिला के पति हरीश के मुताबिक 14 जुलाई की सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक ड्यूटी में तैनात सभी स्वास्थ्य कर्मियों के आते-जाते समय गुजर गया। वहीं 3:00 से 8:00 तक अस्पताल में ड्यूटी पर स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। जब 8:00 बजे रात में ड्यूटी पर नर्स पहुंची तो उस वक्त गर्भवती की स्थिति काफी गंभीर थी। आनन-फानन में डॉक्टरों को फोन लगाया। डॉक्टर पहुंचे और ऑपरेशन कर मृत बच्चे को बाहर निकाला।

हालांकि महिला सुरक्षित है। अब हरीश व व उसके परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद डॉ. गोपी किशन और सहयोगी स्टाफ नर्स को जिम्मेदार बताया है। परिजनों के मुताबकि नर्स और डॉक्टर्स डिलीवरी कराने में देरी कर रहे थे। स्टाफ नर्स और स्टाफ लगातार उन्हें जच्चा- बच्चा के स्वास्थ होने की सूचना दे रहे थे। 13 जुलाई को दोपहर 3 बजे की शिफ्ट से स्टाफ नर्स की छुट्टी के बाद नए स्टाफ नर्स को आने में देरी हुई। वहीं प्रसूता की देखभाल भी नियमित नहीं की जा रहा थी। जहां डॉक्टर और नर्स जच्चा- बच्चा के स्वस्थ होने की बात कह रहे थे। वहीं रात 8 बजे के करीब गर्भ में ही बच्चे के मरने की खबर दी गई।

शिकायत मिली है जवाब के बाद करेंगे कार्रवाई

महिला के परिजनों ने लिखित शिकायत डॉ. गोपी किशन और नर्स के खिलाफ की है। परिजनों की शिकायत के आधार पर सभी को शो-काज नोटिस दे दिया गया है। उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
डॉ. रामटेके, बीएमओ

Exit mobile version