Site icon Navpradesh

स्वान परियोजना से जुड़ा पटनम व भैरमगढ़ वीसी से जुडे़गें सभी जनपद पंचायत

बीजापुर । स्वान परियोजना योजानांतर्गत जिले के दो विकासखण्ड सीधे तौर पर जिला मुख्यालय से जुड़ चुके है। वीडियों क्रांन्फेस के माध्यम से जनपद स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों से सीधा संवाद स्थापित किया जा सकेगा। उक्ताशय की जानकारी व प्रदर्शन ई डिट्रीम्ट मैनेजर आशीष वर्मा ने विगत दिनों समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में दी। समय सीमा की बैठक में पूर्व की भांति नरवा गरूवा, धुरूवा बाड़ी की समीक्षा की गई। बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत गोठान हेतु सीपीटी कार्य निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर कुजाम ने नए स्थलों के चिन्हांकन के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत यादव को दिए। इसी प्रकार उसूर विकासखण्ड में सीपीटी कार्य पूर्ण हो चुका है। बोर खनन की आवश्यकता है। भैरमगढ़ ब्लाक के जैवारम गदापल्ली में सीपीटी का कार्य जारी है। कलेक्टर कुंजाम ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से कहा कि वे कृषि विभाग, उद्यानिकी व पशुपालन विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्यो में तेजी लाए। समय सीमा की बैठक में अन्तर्गत विभागीय समन्वय के संबंध में भी चर्चा की गई। सभी विभागों के विभाग प्रमुख को निर्देश दिए गए कि वे शासन से प्राप्त पत्रों का समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के समय सीमा के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी  डी. राहुल वेंकट सहित डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, सूरज कश्यप सहित अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित थे।
Exit mobile version