Site icon Navpradesh

हथियारबंद माओवादियों ने दो डोजर ट्रैक्टरों को किया आग के हवाले

राजेश झाड़ी

◾महिला माओवादियों का भी था हाथ

बीजापुर – नवप्रदेश। बीजापुर जिले के घोर माओवाद प्रभावित यह जिला बीजापुर माओवाद के लिए ज्यादा जाना जाता है। कल शाम के हुए उसूर के जंगलों में मरम्मत कार्य करवा रहे दो डोजर ट्रैक्टरों को माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया।

जिसमे चालकों के साथ महिला नक्सलियों द्वारा मारपीट की खबर भी सामने आ रही है। थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि
मारपीट के बाद घायल चालक सहित गाड़ी मालिक उसूर थाने पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी दी वहीं पुलिस भी पूरे मामले को पंजीबध्द कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि मामला पंजिद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है रोड रोलर चालकों को नहीं पहुंचाया नुकसान पहले खबर यह आ रही थी कि, चालकों को माओवादियों ने किसी तरह का कोई नुकसान नही पहुंचाया है। लेकिन अभी खबर ये है कि दोनो चालकों के साथ मारपीट भी की गई है। दोनो ट्रैक्टर उसूर के व्यापारियों के बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version