Navpradesh

मितानिन जिला समन्वयक को दी गई विदाई

बीजापुर । जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री के.डी.कुंजाम ने मितानिन कार्यक्रम में जिला बीजापुर के जिला समन्वयक को दन्तेवाडा स्थानान्तरण होने पर आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनके कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनके बेहतर कार्यकाल की सराहना की गई। कलेक्टर श्री के.डी. कुंजाम के हाथो जिला समन्वयक श्री डी.आनन्द राव को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके कार्यकाल की अविस्मरणीय क्षणों को याद किया । इस विदाई समारोह के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री डी. राहुल वेंकट, सीएमओ श्री बी.आर. पुजारी, डीपीएम डाॅ.पुष्पेन्द्र राम सभी ब्लाॅक के बीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version