Site icon Navpradesh

जिपं सीईओ ने पत्रकारों को दी पिटवाने की धमकी

राजेश झाड़ी संवाददाता

◾चैंबर में बुलाकर छिना कैमरा व मोबाइल, कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद लौटाया सामान।

◾प्रेस क्लब के नेतृत्व में से पत्रकार करेंगे आंदोलन।

बीजापुर – नवप्रदेश। विवादित आईएएस अधिकारी राहुल वेंकट ने पत्रकारों को पिटवाने की धमकी दी है। इतना ही नहीं अधिकारी ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उनके मोबाइल और कैमरा तक क्षिन लिया।बाद में कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद मोबाइल और कैमरा तो लौटाया दिया गया है। लेकिन पत्रकारो के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर सीईओ जिपं के खिलाफ से प्रेस क्लब के नेतृत्व में अन्य पत्रकार संगठन मौर्चा खोलेंगे।

बता दें कि जिले ओडीएफ में हुई गड़बड़ी की खबर प्रकाशित होने के बाद जिपं सीईओ राहुल वेंकट तिलमिलाए हुए थे। सोमवार को उन्होंने पत्रकार मुकेश चन्द्राकर, युकेश चन्द्राकर, पंकज दाउद,मुख़्तार खान, गुप्तेश्वर जोशी, ईशु सोनी व लोकेश झाड़ी को पहले अपने चैंबर में बुलवाया। यहां सीईओ ने स्टेनो से कहकर सभी पत्रकारों के मोबाइल जब्त करने को कहा। इसके बाद कैमरा देने को कहा। इसका विरोध करने पर सीईओ अपनी सीट से खुद उठकर मुकेश चन्द्राकर के हाथों से कैमरा छिन कर ले गए। इसके बाद सीईओ राहुल वेंकट ने पत्रकारों को सभागार चलने को कहा। पत्रकारों ने उनसे कहा कि यही बात करेंगे। तो उन्होंने बैठक हाल में बात करने को कहा। पत्रकार जब सभागार के अन्दर पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद सौ से ज्यादा पंचायत सचिव, आश्रम अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीईओ ने अपने अधीनस्थ अधिकारियो कर्मचारियों के सामने ही पत्रकारों से अभद्रता की। और उन्हें पिटवाने तक की धमकी दी। इधर पत्रकारों के साथ बीजापुर सीईओ जिपं द्वारा की गई हरकत की खबर प्रदेश भर में सक्रिय पत्रकार संगठनों तक पहुँच गई। सबने इस घटना की तीव्र निंदा की है। प्रेस क्लब बीजापुर में बैठक के बाद इस मसले को लेकर कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। आज से पत्रकार प्रेस क्लब की अगुवाई में सीईओ जिपं के खिलाफ उचित कार्यवाई को लेकर आंदोलन शुरू करेंगे।

प्रदेश भर से कई संघ संगठनों का मिला समर्थन

” छग श्रमजीवी पत्रकार संघ ने काईवाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आयुक्त एवं आईजी को सौंपा ज्ञापन

ओडीएफ में गड़बड़ी के बारे में खबर प्रकाशन से नाराज बीजापुर के जिला पंचायत सीईओ राहुल वेंकट ने बीजापुर के पत्रकारों को केबिन में बुलाकर मारने की धमकी दी तथा उनके कैमरे और मोबाइल छीन लिये। सीईओ जिला पंचायत ने 8 पत्रकारों को कार्यालय बुलाया और उन्हें गंदी और भद्दी गालियां देकर केबिन के अंदर ही पीटने की धमकी दी। पीडि़त पत्रकारों में से न्यूज 18 के सवांददाता मुकेश चंद्रकार और आईएनएच सवांददाता युकेश चंद्राकर का कैमरा तथा मोबाइल छीन लिया, इतना ही नहीं अन्य पत्रकारों ईश्वर, मुख्तार खान, लोकेश जारी, पंकज दाऊद, गुप्तेश्वर जोशी को देख लेने और कार्यालय के कर्मचारियों से पिटवाने की धमकी भी दी। दरअसल खबर दिखाये एवं प्रकशित होने पर सीईओ खिसिया गये हैं। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव, संभागीय अध्यक्ष, महासचिव, जिलाध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सीईओ के विरूद्ध अविलंब कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार सुधीर जैन, राकेश पांडे, गुप्तेश्वर राव सोनी, महेंद्र विश्वकर्मा, अब्दुल वाहब खान, नरेंद्र पाणिग्राही, योगेश पाणिग्राही, नवीन गुप्ता, एवं निजाम रहमान उपस्थित थे। ,,

” पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय – करीमुद्दीन (संभागीय पत्रकार संघ जगदलपुर, बस्तर)

पत्रकारों से सीईओ जिलापंचायत के द्वारा किया गया दुर्व्यहार घोर निंदनीय है।एक आईएएस अधिकारी की ऐसी हरकत बर्दास्त से बाहर है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से संभागीय पत्रकार संघ मांग करती है कि जल्द से जल्द उक्त अधिकारी पर कार्यवाही करें अन्यथा बस्तर के पत्रकार उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे.संभागीय अध्यक्ष एस.करीमुद्दीन ने कहा है कि बस्तर के पत्रकार विपरीत परिस्तिथि में काम करते है.उन पर खबरों को लेकर दबाव बना कर दुर्व्यवहार करना उचित नही है.ऐसे अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिये-बीजापुर के पीड़ित पत्रकारों के साथ संभागीय पत्रकार संघ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है.बीजापुर के साथी पत्रकार जो भी निर्णय लेंगें उसमे हमारी सहमति है। ,,

छ्ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन निंदा करता है बीजापुर के पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन

जिला पंचायत सीईओ द्वारा पत्रकारों का कैमरा और मोबाइल फोन छीना जाना व उनको पिटवाने की धमकी दिए जाने का छ्ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कड़े शब्दों में निंदा करता है। यूनियन अपने पत्रकार साथियों को आश्वस्त करता है कि इस मामले में जिस स्तर तक जाकर भी लड़ाई लड़नी हो हम साथियों के साथ मिलकर जरूर लड़ेंगे। जिस तरह का व्यवहार आईएएस अधिकारी राहुल वेंकट ने पत्रकारों के साथ किया है ऐसा व्यवहार किसी भी आईएएस अधिकारी को शोभा नहीं देता। जरूरत पड़ने पर बीजापुर के अलावा रायपुर में भी इस मामले में प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बददिमाग अधिकारी को इस मामले में भरपूर सबक सिखाया जाएगा, जिस तरह पत्रकारों का मोबाइल व कैमरा छीना गया है यह हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त योग्य नहीं है। बीजापुर के पीड़ित पत्रकार साथियों के साथ यूनियन कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा। पत्रकार किसी भी संघ संगठन से जुड़ा हो लेकिन यह वक्त है कि हम सभी एक होकर इस मगरूर आईएएस अधिकारी के दिमाग को ठिकाने लगाएं।

Exit mobile version