बिहार/नवप्रदेश। Bihar Poisonous Tragedy : बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिले के तीन प्रखंडों में जहरीली शराब से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संख्या के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जहरीली शराब (Bihar Poisonous Tragedy) से तो शुरू से लोग मरते हैं, जहरीली शराब से अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पीयेगा, वो मरेगा ही। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अधिकारियों को कहा है कि गरीबों को न पकड़ें जो लोग इसका व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें पकड़ें। शराब बंदी कानून से कई लोगों को फायदा हुआ है कई लोगों ने शराब छोड़ दी है। वहीं इस मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये बिहार का दुर्भाग्य है। बिहार में जब से शराब नीति चली है तब से कई हजार लोग मर गए। मगर मुख्यमंत्री की संवेदना नहीं जगती और जब सदन में कोई इसको उठाता है तो उससे ऐसा व्यवहार करते हैं, जो कोई उम्मीद नहीं करता।
इधर भाजपा सांसद सुशील मोदी (Bihar Poisonous Tragedy) ने दिल्ली में जहरीली शराब से मौत पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के बयान पर कहा है कि मैं मानता हूं कि जहरीली शराब की वजह से दूसरे राज्यों में भी लोग मर सकते हैं। नीतीश कुमार ने बिहार में जब शराबबंदी लागू करने का निर्णय लिया, तो फिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोग मर रहे हैं, इतनी बड़ी संख्या में लोग जेल कैसे जा रहे हैं।