Site icon Navpradesh

Bihar NDA Seat Sharing : एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच! 15 सीटों की मांग पर अड़े पूर्व सीएम, चुनाव से पहले गठबंधन में दरार के आसार

Bihar NDA Seat Sharing

Bihar NDA Seat Sharing

Bihar NDA Seat Sharing : बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में एनडीए में सीट शेयरिंग (Bihar NDA Seat Sharing) को लेकर तनातनी भी तेज हो गई है। हालांकि, इन सबके बावजूद एनडीए में सीट शेयरिंग पर से तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।

इस बीच एनडीए के घटक दल हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के चीफ और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे (Bihar NDA Seat Sharing) को लेकर अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर 15 से कम सीटों पर संतुष्ट नहीं होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मांझी गठबंधन में ‘सम्मानजनक हिस्सेदारी’ चाहते हैं और किसी भी हालत में खुद को ‘साइडलाइन’ नहीं होने देंगे।

वहीं, मांझी के करीबी सूत्र बताते हैं कि एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग (Bihar NDA Seat Sharing) को लेकर चर्चाएं तो चल रही हैं। लेकिन गठबंधन में शामिल अन्य छोटे दलों के साथ सीट बंटवारे पर पेंच फंसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए से मांझी की पार्टी को अब तक सिर्फ 7 से 8 सीटें दी गई हैं। हालांकि, मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं। इस वजह से मांझी एनडीए से नाराज चल रहे हैं।

बता दें, इस समय एनडीए सरकार में जीतन राम मांझी केंद्र मंत्री हैं। वह लंबे समय से एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान मांझी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसमें से तीन उम्मीदवार उनकी पार्टी से थे। वहीं, जीतन राम मांझी की बिहार के जहानाबाद और औरंगाबाद जिलों में अच्छा खासा दबदबा है। यही कारण है कि वे गठबंधन (Bihar NDA Seat Sharing) से ज्यादा सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं।

असम दौरे पर गए मांझी, बढ़ी सियासी हलचल

बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही एनडीए में सीट शेयरिंग (Bihar NDA Seat Sharing) पर खींचतान बढ़ती ही जा रही है। इस बीच जीतन राम मांझी असम के सरकारी दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह उनका आधिकारिक दौरा है। असम में वह मंत्रालय से जुड़े कामकाज का जायजा लेंगे।

हालांकि, सियासी गलियारों में इसे दिल्ली से रणनीतिक दूरी बनाकर चलने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मांझी की यह यात्रा 10 अक्टूबर को खत्म हो रही है। माना जा रहा है कि यात्रा से लौटने के बाद वे दिल्ली जाएंगे। वहां एनडीए के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णायक बैठक भी हो सकती है।

दो चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव

बता दें, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी। इस बार राज्य में दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होनी है। चुनावी सरगर्मी के बीच एनडीए के भीतर सीट बंटवारे (Bihar NDA Seat Sharing) को लेकर खींचतान साफ तौर पर देखी जा सकती है। गठबंधन में हो रही अंदरूनी कलह को शांत करने में अभी कुछ वक्त लग सकता है।

Exit mobile version