बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले की कगार पर पहुंच चुका है और घर के भीतर माहौल दिनों-दिन और भी तनावपूर्ण होता जा रहा है। बीते वीकेंड में अशनूर कौर और शहबाज बदेशा के बाहर होने के बाद घर में मौजूद सदस्यों को लगने लगा था कि अब मुकाबला सीधा और साफ दिखेगा,
लेकिन मिड-वीक एविक्शन ने सारे समीकरण पलटकर रख दिए। 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss Mid Week Eviction) के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में एक और तगड़े कंटेस्टेंट के बाहर होने से घरवालों के चेहरे से हैरानी उतर ही नहीं रही।
पिछले वीकेंड का वार में जहां अशनूर को तान्या को लगी चोट की वजह से बाहर कर दिया गया था, वहीं कम वोट मिलने के कारण शहबाज ने भी शो को अलविदा कहा। इन दोनों के बाद शो को टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल गए थे और दर्शकों में उत्सुकता थी कि आखिर टॉप 5 कौन होंगे।
इसी बीच मिड-वीक एविक्शन का टास्क आया, जिसने घर के माहौल को एक झटके में बदल दिया। इस हफ्ते बेघर होने के लिए फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, मालती चाहर (Bigg Boss Mid Week Eviction), प्रणित मोरे और अमाल मलिक नॉमिनेट थे।
टास्क के तहत सभी नॉमिनेटेड सदस्यों को गार्डन एरिया में बुलाया गया और अपनी तस्वीर एक्सप्लोसिव कंटेनर में डालने को कहा गया। बिग बॉस ने नियम साफ किए—जिस सदस्य की तस्वीर डालते ही लाल लाइट जलेगी, वही घर से बाहर होगा।
सोशल मीडिया पेज ‘बिग बॉस खबरी’ के मुताबिक, जब मालती चाहर ने अपनी तस्वीर एक्सप्लोसिव में डाली, तो तुरंत लाल लाइट जल उठी और वहीं से साफ हो गया कि इस मिड-वीक एविक्शन में उनका सफर समाप्त हो चुका है।
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन और अभिनेत्री मालती चाहर सीजन की उन प्रतियोगियों में थीं जिन्हें शुरुआत से मजबूत माना जा रहा था। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इस एविक्शन की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
मालती चाहर के आउट होते ही बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट लगभग तय माने जा रहे हैं—तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे। अब दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इन पांचों में से कौन आगे बढ़कर इस सीजन की ट्रॉफी (Bigg Boss Mid Week Eviction) अपने नाम करेगा।
7 दिसंबर का ग्रैंड फिनाले नज़दीक है और माहौल इतना गरम है कि हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। घर के भीतर तनाव, गठबंधन, रणनीतियां और अनिश्चितता—सब अपने चरम पर हैं, और यही बिग बॉस को अंत तक रोमांचित बनाए रखता है।

