Site icon Navpradesh

Bigg Boss 19 : फिनाले से ठीक पहले बाहर हुए शहबाज़ बदेशा, बहन शहनाज़ बोलीं ‘आ गया हमारा विनर’

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले घर में बड़ा धमाका हुआ, जब वीकेंड के वार एपिसोड में एक शॉकिंग डबल एविक्शन देखने को मिला। अशनूर कौर के बाद शहबाज़ बदेशा भी बाहर हो गए। उनके एलिमिनेशन का ऐलान अभिनेता रितेश देशमुख ने किया, जो शो के मराठी वर्जन का प्रमोशन करने सलमान खान के साथ वीकेंड के वार में पहुंचे थे। बताया गया कि शहबाज़ को सबसे कम वोट मिले थे।

( Bigg Boss 19 ) एपिसोड की शुरुआत सलमान और रितेश ने घरवालों को सरप्राइज देने के साथ की। रितेश ने सभी से पूछा कि कौन बाहर जा सकता है। फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल ने शहबाज़ का नाम लिया, जबकि गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने मालती चाहर की ओर इशारा किया। इसके बाद रितेश ने एलान किया कि शहबाज़ बेघर हो चुके हैं। इस खबर से पूरा घर इमोशनल हो गया, खासकर अमाल।

सलमान ने शहबाज़ से कहा कि अब उन्हें सिर्फ़ शहनाज़ गिल के भाई के रूप में नहीं, बल्कि खुद शहबाज़ के नाम से पहचाना जाएगा। शहबाज़ ने यह भी बताया कि शो में आना उनका सपना था और निर्माताओं पर पक्षपात का आरोप लगाने के लिए उन्होंने माफी मांगी। बता दें कि वह इस सीज़न के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट थे और ग्रैंड प्रीमियर में मृदुल तिवारी के खिलाफ वोटों में हार गए थे।

सोशल मीडिया पर शहबाज़ के एविक्शन से फैंस इमोशनल हो गए। उनकी बहन शहनाज़ गिल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा “शाबाश, मेरे लिए तुम विजेता हो… स्वागत है।” एक यूजर ने लिखा शहबाज़ के लिए अमाल के आंसू बताते हैं कि रिश्ता कितना गहरा है।” एक अन्य कमेंट में लिखा “आप इस सीज़न की मुस्कान थे… हमारे लिए विनर।

एक फैन बोला वह बाहर तो मुस्कुरा रहे थे, लेकिन भीतर से टूटे हुए थे… सच्चे इंसान।” एक अन्य कमेंट गौरव और शहबाज़ की बॉन्डिंग पिछले हफ़्तों में शानदार दिखी। एक यूजर ने लिखा “एक भी दिन ऐसा नहीं गया जब आपने एंटरटेन न किया हो… शाबाश।

शहबाज़ से पहले अशनूर कौर को सलमान ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को जानबूझकर मारने पर फटकार लगाकर बाहर किया था। यह बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार था। ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। शो रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स पर प्रसारित होता है। अब टॉप छह हैं गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे।

Exit mobile version