बिग बॉस 13 (bigg boos 13) के घर में इस बार लड़ाई पे लड़ाई और गाली गलौज के कारण घर का माहौल खराब बना हुआ है। आज बिग बॉस के घर में जमकर लड़ाई होने वाली (Home fight) है। थप्पड़ और चप्पलों की बौछार देखने मिल सकती है।
बिग बॉस 13 के सीजन में अराहन और सिद्धार्थ के साथ हाथापाई तो देखी थी उसके बाद रश्मी देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला बीच जमकर लड़ाई देखी जा रही है।
BIGG BOSS 13 : बिग बॉस के घर से बेघर हुए सिद्धार्थ, कामेंट करना पड़ा भारी
घर में थोड़ी शांति के बाद फिर से आसीम और सिद्धार्थ के बीच लंबी बहस और बात-बात पर जमकर गाली-गलौज होते देखा जा सकता है।
Bigboss13 : घर के अंदर फिर कोहराम मचाएगी देवोलीना
आज के एपिसोड में शहनाज गिल के साथ सिद्धार्थ की लड़ाई होते देंगे। इस लड़ाई में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को थप्पड़ मारती नजर आने वाली है।
बिग बॉस 13 : इस सप्ताह बेघर हो सकती है गोपी बहु, ये है वजह
बिग बॉस 13 का प्रोमो शेयर किया जिसमें शहनाज सिद्धार्थ को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। थप्पड़ खाने के बाद भी सिद्धार्थ हैरान रह जाते है। शहनाज और सिद्धार्थ के साथ विशाल और मधुरिमा भी लड़ते नजर आने वाले है।