Site icon Navpradesh

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 5 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन शुरू

Big success for security forces in Kupwara, 5 terrorists killed, search operation started

5 terrorists killed

जम्मू। 5 terrorists killed: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुपवाड़ा में एलओसी के जुमागुंडा इलाके में मुठभेड़ जारी है। मिली सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान के दौरान 5 आतंकियों को मार गिराया है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आते देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में मारे गए पांच आतंकी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। साथ ही इस इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की भी जानकारी सामने आ रही है। उनका पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

कश्मीर में हथियारों और नशीले पदार्थों का संचालन

आतंकी अल्मास न सिर्फ स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों को कश्मीर में सुरक्षित घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है, बल्कि अपने नेटवर्क के जरिए हथियारों और ड्रग्स को उत्तरी कश्मीर में भी पहुंचा रहा है। साथ ही वह इंटरनेट मीडिया के जरिए कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के लिए नए कैडर की भर्ती करने को तैयार है।

Exit mobile version