बीजापुर/नवप्रदेश। Police-Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। तेलंगाना की सीमा पर पेरुर, इल्मिडी और उसूर थाना क्षेत्रों के पहाड़ी इलाके में तेलंगाना राज्य समिति के सीनियर माओवादी नेता सुधाकर डीवीसीएम (मंडल समिति सदस्य) और वेंकटपुरम एसीएम (एरिया समिति सदस्य) सहित करीब 40-50 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर से डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर भेजा गया।
इस दौरान तेलंगाना राज्य के थाना पेरूर के गांव इल्मीडी और पेनुगोलू गांव के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ (Police-Naxal Encounter) में जवानों ने 1 महिला समेत 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली सुधाकर भी मारा गया है। उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इस मुठभेड़ में ग्रेहाउंड का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है।
20-25 हथियारबंद माओवादियों की मिली सूचना
वहीं सुकमा, दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले की सरहद पर तोंगपाल, टहकवाड़ा क्षेत्र के ग्राम मोरेंगा, जुनापानी, जैमेर पहाड़ी, नंदेल डोंगरी, मारजुम और ध्रुवापारा क्षेत्र में दरभा डिवीजन के डीवीएमसी मंगतू, कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य मंहगू, मुन्नी, प्रदीप, सोमडू के साथ लगभग 20-25 की संख्या में हथियार बंद माओवादियों की उपस्थित होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर तीनों जिलों से जवानों को निकाला गया था। इस बीच सुकमा के टहकवाड़ा और कटेकल्याण के मारजुम इलाके में जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई जवानों ने एक महिला माओवादी को ढेर किया है। जिसकी शिनाख्त एरिया कमेटी मेंबर मुन्नी के रूप में हुई है।
जवानों ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर बड़े नक्सली लीडरों (Police-Naxal Encounter) की उपस्थिति की सूचना पर ग्रेहाउंड की टीम सुबह नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। इस बीच जवान जब बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के जंगलों में पहुंचे तो पहले से ही घात लगाए माओवादियों ने जवानों पर फायर किया। जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है, जिसमें एक की शिनाख्त हार्डकोर माओवादी सुधाकर के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल से सर्चिंग करने के बाद जवानों ने एलएमजी और एक एसएलआर रायफल भी बरामद किया है। फिलहाल इस इलाके में भी जवानों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।