Site icon Navpradesh

Big Relief : आम जनता को राहत, सीएम बघेल ने शहरी क्षेत्रों में पट्टों के नवीनीकरण शुल्क को कम करने के दिए निर्देश

CG Transfer Breaking: Transfer of 181 doctors-officers in Livestock Department, see full list…

CG Transfer Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Big Relief : सीएम भूपेश बघेल ने आज आम जनता को बड़ी राहत दी है। शहरी क्षेत्रों में पट्टों के नवीनीकरण शुल्क कम करने के निर्देश दिए है, साथ ही शुल्क का पुनरीक्षण करने को भी कहा। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन के निर्णय का लाभ आम नागरिकों को मिलना चाहिए।

कलेक्टर और राजस्व अमले को त्वरित कार्यवाही के निर्देश (Big Relief) दिये। वही कलेक्टर्स कांफ्रेंस से बड़ी खबर निकलकर आ रही है। सीएम भूपेश बघेल ने तीन साल से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी कलेक्टर को कहा कि शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले में स्थान परिवर्तन करें। सीएम बघेल ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। उन्होंने लोगों के काम समय पर नहीं करने पर अधिकारियों को चेतवानी दी।

सीएम ने भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सभी कलेक्टरों को नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करने कहा। सीएम ने कहा, राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं। लोगों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें। संभाग कमिश्नर तहसीलों का नियमित निरीक्षण करें। सीएम ने नामांतरण के मामलों की पेंडेंसी को लेकर कलेक्टरों पर नाराजगी जताई है।

सीएम ने दो टूक कहा कि नामांतरण के लंबित प्रकरणों का (Big Relief) समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। सीएम ने सीमांकन के प्रकरणों में देरी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने नए जिलों को खासतौर पर कहा कि वहां राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण हो।

Exit mobile version