रायपुर। 12th examination also postponed: राज्य में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में 15 हजार का आंकड़ा पार होने के साथ ही राज्य शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम ने 12 की होने वाली बोर्ड वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दिया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में 10 वीं के बाद 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गईं हैं, 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से होने वाली थी।
मिली जानकारी के अनुसार इसके पहले राज्य शासन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की थी। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से होने वाली थी। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रदेश में 10वीं में चार लाख 61 हजार और 12वीं (12th examination also postponed) दो लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दी है और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी। परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा।