जगदलपुर। बस्तर bastar से बड़ी मुठभेड़ की खबर आ रही है। डीआरजी, DRG एसटीएफ STF के जवानों और नक्सलियों Naxli के बीच हुई मुठभेड़ में छह नक्सली ढेर हो गए है।
उड़ीसा के सीमा से सटे नगरनार थाना क्षेत्र के माचकोट जंगल में पिछले छह घंटे से चल रही मुठभेड़ में छह नक्सलियों के मारे जाने की खबर है और शव के साथ भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए जाने की खबर है।
वहीं पुलिस के कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर आ रही है। पुलिस आला अफसरों ने घटना की पुष्टि की है लेकिन विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।