बड़ी खबर : कृपया ध्यान दे 1 से 31 सितंबर तक बंद रहेगी ये गाडिय़ा

बड़ी खबर : कृपया ध्यान दे 1 से 31 सितंबर तक बंद रहेगी ये गाडिय़ा

Raipur railway division released information, these trains will be closed from 1 to 31 September

Raipur railway division

  • बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो में परिचालन प्रभावित

रायपुर/नवप्रदेश। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर-रायपुर(Bilaspur-raipur) एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना (Durg – Gondia -kalamana) रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 सितम्बर, 2019 (सितम्बर माह में)तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाडिय़ों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी, जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रदद होने वाली गाडियां:-

दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 07 एवं 21 सितम्बर, 2019 (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-

दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
दिनांक 07 एवं 21 सितम्बर, 2019 (शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियां:-

दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01.45 घंटे नियत्रित की जायेगी।
दिनांक 06 एवं 20 सितम्बर, 2019 (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02.25 घंटे नियत्रित की जायेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *