Site icon Navpradesh

Big News of Politics : आजाद की पार्टी में फूट, देखें 3 वरिष्ठ नेताओं को किया निष्कासित…जानें मामला

Big News of Politics: Split in Azad's party, see 3 senior leaders expelled

Big News of Politics

जम्मू/नवप्रदेश। Big News of Politics : कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ देने के बाद गुलाम नबी आजाद ने अपना अलग दल बनाया था डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी। अब उसी पार्टी में तनाव नजर आ रहा है। पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते तीन वरिष्ठ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार को तीन वरिष्ठ नेताओं को (Big News of Politics) पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए अपनी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) से निष्कासित कर दिया। जिन नेताओं को पार्टी से निकाला गया है उनमें पूर्व मंत्री तारा चंद व मनोहर लाल तथा पूर्व विधायक बलवान सिंह शामिल हैं। 

डीएपी महासचिव आर एस छिब की ओर तत्काल प्रभाव से उनके निष्कासन का आदेश जारी किया गया। छिब ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर पार्टी से निष्कासित किया गया है. अध्यक्ष (आजाद) आश्वस्त थे कि पार्टी में उनकी आवश्यकता नहीं थी क्योंकि वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।’ करीब तीन महीने पहले पार्टी बनाने वाले डीएपी अध्यक्ष आजाद ने पिछले दो दिनों में संगठन में कई नियुक्तियां की हैं।

गुलाम नबी आजाद ने अगस्त में कांग्रेस पार्टी छोड़ा था। उसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन किया है। जब आजाद ने कांग्रेस छोड़ी थी तब कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। 59 वर्षीय पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद ने पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों सहित अधिक अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं (Big News of Politics) के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Exit mobile version