नई दिल्ली। pm narendra modi swearing ceremony: लोकसभा चुनाव के नतीजे कल सामने आए। एनडीए ने बड़ी बढ़त हासिल कर बहुमत हासिल कर लिया। इसी बीच अब राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। एनडीए तीसरी बार सत्ता में आएगी। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी तय हो गया है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है। इसको लेकर तैयारियों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ (pm narendra modi swearing ceremony) लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा। वह लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर देश के प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम था। आज शाम 4 बजे दिल्ली में एनडीए की बैठक बुलाई गई है।
इसमें जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और अन्य नेता हिस्सा लेंगे। एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। इसमें सरकार गठन और शपथ समारोह की रूपरेखा पर चर्चा होगी।
जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं। 2019 के नतीजों के 7 दिन बाद प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। 2014 में जब एनडीए सरकार बनी तो 10 दिन बाद मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
लोकसभा परिणाम
लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिल गया है। एनडीए को 292 सीटें मिलीं। जबकि भारत अघाड़ी ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।