कांकेर/नवप्रदेश। Big News in Kanker : राज्य भर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां और नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। इस बीच लोग नदी पार करने का जोखिम भी उठाते नजर आ रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञ इससे बचने की चेतावनी भी दे रहे हैं, लेकिन लोग जोखिम उठाकर नदी पार भी कर रहे हैं।
अब फिर एक बुरी खबर कांकेर से आई है जहां जोखिम उठाकर (Big News in Kanker) नदी पार करते समय नाव पलटने से तीन युवक तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो ने किसी तरह से तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन एक युवक का कुछ पता नहीं चला है। एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादस कांकेर के पंखाजूर के बुरगी गांव का है। यहां बीते सप्ताह भर से बारिश का कहर है। इसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। इस दौरान बुरगी गांव निवासी मिथुन कवाची अपने दो साथियों के साथ बुरगी नाला पार कर मरबेड़ा गए हुए थे। जब तीनों लौट रहे थे तो उनकी नाव नाले पलट गई। नाले में पानी का बहाव तेज होने से यह हादसा हुआ।
इस दौरान दो युवक किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे लेकिन मिथुन कवाची तेज धार में बह गया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। अब तक लापता युवक का पता नहीं चला है। रेस्क्यू टीम लगातार युवक की खोजबीन कर रही है।
बारिश के कारण खत्म हुआ पूरा परिवार
कांकेर में इन दिनों बारिश के कारण हाहाकार (Big News in Kanker) मचा हुआ है। एक दिन पहले 14 अगस्त की रात को कांकेर के पंखाजूर में ही एक परिवार बारिश की भेंट चढ़ गया। कच्चे मकान में पति-पत्नी व तीन बच्चे एक साथ रहते हैं और यहां दीवार गिरने से पूरा परिवार दब गया। इसकी चपेट में आने से सभी पति-पत्नी व तीन बच्चों की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि कांकेर जिले की सर्वाधिक बारिश कांकेर में ही हो रही है इसके कारण हादसे भी हो रहे हैं।