-मनोरमा खेडकर ने किसान की उपर पिस्तौल दिखाकर धमकाया था
मुंबई। IAS Pooja Khedkar mother arrested: आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर मामले में खेडकर परिवार के कारनामे उजागर होने लगे। इस मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। पूजा की मां मनोरमा खेडकर को पुणे ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनोरमा को लेकर दो वीडियो वायरल हुए थे।
पिछले साल मनोरमा खेडकर ने मुलशी में किसानों को पिस्तौल (IAS Pooja Khedkar mother arrested) दिखाकर धमकाया था। उसने जमीन हड़पने की भी कोशिश की। इस मामले में मनोरमा खेडकर के खिलाफ पौड थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस खेडकर के बाणेर स्थित आवास पर भी गई थी। वहां पुलिस को कोई नहीं मिला।
आखऱिकार मनोरमा खेडकर को पुणे ग्रामीण पुलिस ने महाड से हिरासत में ले लिया है। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए मनोरमा खेडकर (IAS Pooja Khedkar mother arrested) महाड के पचाड़ के हिराकानी गांव के एक होटल में छुपी हुई थी। वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुणे पुलिस ने स्थानीय थाने में मनोरमा की गिरफ्तारी की सूचना दे दी है और पुणे आने के लिए रवाना हो गयी है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने इसकी पुष्टि की है।