Site icon Navpradesh

बड़ी खबर: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर, एक का सिर धड़ से अलग, दो गंभीर

Big news: High speed wreaks havoc in the capital, one person's head is severed, two are in critical condition

accident in raipur today

-राजधानी में तेज रफ्तार ने फिर ली जान

रायपुर/नवप्रदेश। accident in raipur today: राजधानी रायपुर में आज एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर डिवाइडर के टकरा गई जिसमें एक लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया वहीं इस हादसे में 2 नाबालिग लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है जहां तेज रफ्तार स्कूटी सवार लड़कियां डिवाइडर से जाकर टकरा गई। तीनों लड़कियां अपने घर बोरियाखुर्द से कमल विहार घूमने निकली थी। मृतक लड़की का नाम आलिया खान (उम्र 18 वर्ष) पिता रमजान खान चौरसिया कॉलोनी की रहने वाली थी। हादसा करीब 4 बजे के आसपास का है जो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

आलिया चला रही थी स्कूटी

तीनों लड़कियां चौरसिया कॉलोनी टिकरापारा की रहने वाली हैं। इनमें से 18 साल की आलिया खान स्कूटी चला रही थी। वहीं 14 साल की आलिया खान और बुशरा खान (17) गाड़ी में पीछे बैठी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी तेज रफ्तार में थी, तभी गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई। स्कूटी जाकर डिवाइडर में टकराई, जिससे स्कूटी चला रही आलिया का सिर डिवाइडर में लगे एंगल से जा टकराया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया।

Exit mobile version