Site icon Navpradesh

बड़ी खबर : Corona Blast… मोहल्ला क्लास और प्राइमरी स्कूल में कोरोना का अटैक

Big news: Corona Blast... Corona attack in Mohalla class and primary school

Corona

बीईओ ने दिया निर्देश-अब सभी बच्चे का कराया जायेगा टेस्ट

सरगुजा/कोरबा/नवप्रदेश। Corona Blast छत्तीसगढ़ में स्कूल खुलते ही बच्चों में कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। सरगुजा संभाग के रामानुजगंज जिले संचालित मोहल्ला क्लास के 10 बच्चे वहीं कोरबा जिले के प्राईमरी स्कूल में 8 बच्चे संक्रमित पाये गए है। जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

दरअसल, महोल्ला क्लास इस लॉकडाउन में काफी लाभांवित साबित हो रहा था, जिसे देखते हुए उसे अनवरत जारी रखा गया था। वहीं 2 अगस्त से स्कूल भी खुल गए। जहां प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक संचालित किए जाने सख्त निर्देश दिए गए। जैसे तीसरे लहर को लेकर देशभर में काफी गहमागहमी है, वहीं विशेषज्ञों ने भी इसे लेकर कड़ी चेतावनी भी दी गई। इस बीच छत्तीसगढ़ में छोटे बच्चे कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के आला अफसरों के पसीने छूट गए।

रामानुजगंज में मोहल्ला क्लास के छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज के बरवाही (Corona Blast) में संचालित मोहल्ला क्लास में 7वीं में पढ़ रहे छात्रा की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। जिसके बाद अब उस बच्चे के साथ बैठने वाले सभी बच्चों की कोरोना टेस्ट कराया जायेगा। कोरोना संक्रमित हुए 10 छात्रों में दो छात्र कक्षा 7वीं में पढ़ाई करने वाले है, बाकी आठ बच्चे प्राइमरी स्कूल के है। स्वास्थ्य टीम द्वारा पूछताछ में ये भी कहा जा रहा है कि ये बच्चे सोमवार की मोहल्ला क्लास में भी शामिल हुए थे। इस खबर के बाद आज यहां पंचायत की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके आलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम इन छात्रों के संपर्क में आए लोगो को भी ट्रेस आउट करने का काम कर रही है।

प्राईमरी विद्यालय भी कोरोना से अछूता नहीं

कोरबा जिले के प्राईमरी स्कूल भी कोरोना (Corona Blast) से अछूता नहीं रहा। प्राईमरी स्कूल में पढ़ने वाले 8 बच्चे संक्रमित पाये गए है। गौरतलब है कि तकरीबन डेढ़ महीने बाद कोरबा जिले इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज एक साथ मिले है। इसके चलते कोरोबा के मरीजोंं के घर वाले मानिकपुर बस्ती को कंटेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं पुलिस और जिला प्रशासन की टीम को भी क्षेत्र में तैनात किया गया है। जिले में मिले 24 संक्रमित मरीजों में से 10 स्कूली बच्चे शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन बच्चों की उम्र 9 से 12 साल के बीच की है।

शाला समिति और जनप्रतिनिधि के बैठक के बाद स्कूल किया बंद

स्कूल के प्रचार्य सुरेश कुमार वस्त्रकार ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार 2 अगस्त से प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल लगाया गया था, जिसमें वार्ड पार्षद और समिति के अनुमोदन के बाद बच्चों को स्कूल बुलाया गया था, जो कि मानिकपुर बस्ती में कोरोना टेस्ट कराए जाने पर 10 स्कूली बच्चों संक्रमित पाए गए हैं। दो बच्चे कक्षा सातवीं के हैं जो बीते दिनों स्कूल आये थे, वो भी संक्रमित पाए गए हैं.। सुरक्षा की दृष्टि से शाला समिति और जनप्रतिनिधि के बैठक के बाद स्कूल बंद कर दिया गया है।

कोरबा जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 86

वार्ड नंबर 30 के पार्षद फूलचंद सोनवानी ने बताया कि मानिकपुर बस्ती में बीते दिनों कोरोना टेस्ट (Corona Blast) कराए जाने पर 12 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा संबंधित क्षेत्र में बैरिकेड लगा दिए गए हैं। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा बस्ती में घर घर जाकर और कैम के माध्यम से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। कोरबा जिले में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 86 है। अब तक 575 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version