Site icon Navpradesh

Big News : कुत्ते को सैर करा सकें सिर्फ इसलिए IAS ने खाली कराया स्टेडियम

Big News : IAS vacated the stadium just so that the dog can be taken for a walk

Big News

नई दिल्ली। Big News : नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों और कोच ने दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। आरोप में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्य सचिव खिरवार अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए एथलीट्स को स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए कहा जाता है। जिससे उनका अभ्यास बाधित हो रहा है। वहीं अब केजरीवाल सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किये हैं।

दरअसल द इंडियन एक्सप्रेस में एंड्रयू अम्सन की खबर के मुताबिक संजीव खिरवार के आने के समय से पहले ही 7 बजे तक स्टेडियम को खाली करवा लिया जाता है। खिलाड़ियों का कहना है कि इससे पहले वे स्टेडियम में रात 8.30 बजे तक अभ्यास करते थे। लेकिन खिरवार अपने कुत्ते के साथ टहलने आते हैं, इसके लिए स्टेडियम को खाली करा दिया जाता है, जिससे वे टहल सके।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की खबर को शेयर

बता दें कि खबर को शेयर (Big News) करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में लिखा, “समाचार पत्रों के जरिए हमें पता चला है कि कुछ खेल सुविधाओं को जल्दी बंद किया जा रहा है। जिसकी वजह से खिलाड़ियों को देर रात तक अभ्यास करने में असुविधा हो रही है। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है।”

अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने समाचार रिपोर्ट पर ध्यान दिया था और केजरीवाल ने कहा कि एथलीटों को प्रशिक्षण सुविधाओं के चलते परेशानी नहीं आनी चाहिए। खेल सुविधाओं की उपलब्धता को उनके समय के हिसाब से रखना चाहिए।

कोच ने क्या कहा था

गौरतलब है कि अभ्यास से रोके जाने को लेकर एक कोच ने कहा था, “पहले हम यहां रोशनी में 8 से 8.30 बजे तक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देते थे। लेकिन अब हमें शाम 7 बजे तक स्टेडियम खाली करने को कहा जाता है। जिससे अधिकारी अपने कुत्ते को टहला सकें। इसकी वजह से हमारा रूटीन और हमारा प्रशिक्षण बाधित हो गया है।”

आईएएस अधिकारी की सफाई

खिलाड़ियों व कोच की तरफ से लगाए गये आरोपों पर आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार ने कहा कि ये सभी आरोप बिल्कुल गलत हैं। इसके साथ ही उन्होंने माना कि वह कभी-कभी अपने पालतू जानवर को स्टेडियम में टहलाने के लिए ले जाते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि यह गलत बात है कि मेरे जाने की वजह से एथलीटों की अभ्यास दिनचर्या बाधित होती है। बता दें कि खिरवार 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात दिनों में तीन शामों को स्टेडियम का दौरा करने पर पाया गया स्टेडियम के गार्ड शाम लगभग 6.30 बजे ट्रैक की तरफ जाकर सीटी बजाते हुए और यह सुनिश्चित करते हैं कि शाम 7 बजे तक पूरा मैदान साफ हो जाए। 

एंड्रयू अम्सन की खबर (Big News) को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने खिलाड़ियों के लिए सभी खेल सुविधाओं को रात 10 बजे तक खुले रखने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version