जांजगीरचांपा। wedding ceremony corona infected: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से इस बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक ही गांव के 135 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सक्तीगुड़ी गांव नया हॉटस्पॉट बन गया है। 5 सौ की आबादी वाले गांव में अब तक 135 लोग संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल सभी का उपचार होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बलौदा ब्लॉक के सक्तीगुड़ी में हाल ही में शादी समारोह संपन्न हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव के लोग वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
वहीं तबीयत खराब होने पर कोरोना की जांच कराई तो 135 की रिपोर्ट पॉजिटिव आया। वहीं अब गांव के मुख्य द्वार पर बेरिकेटिंग कर सील कर दिया गया है।