रायपुर। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव है और प्रदेश की राजनीति में चल रही खींचतान को लेकर आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में बैठक है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश प्रभारी सेलजा सहित पूरा कैबिनेट इस बैठक में मौजूद है।
इस बैठक में चुनावी तैयारियों समेत प्रदेश की राजनीति में खट-पट को दूर करने की कोशिश की जाएगी। इस बैठक मे ंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कुमारी सेलजा, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, जयसिंह अग्रवाल, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, चंदन यादव, सप्तगिरि शंकर उल्का विजय जांगिड़ सहित वरिष्ठ नेता कांग्रेस नेता मौजूद है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े और राहुल गांधी की उपस्थिति में दो बैठकें हो चुकी है। अब बैठक फिर हो रही है। जबकि प्रदेश प्रभारी सेलजा ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व की बैठक है, जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा होगी। वहीं संगठन में काफी खींचतान देखी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के बीच हाल ही में नियुक्तियों को लेकर टकराव की स्थिति देखने को मिली थी।