Site icon Navpradesh

कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला, 47 लाख किसानों का कर्ज 15 अगस्त से पहले होगा माफ..

Big decision in cabinet meeting, loans of 47 lakh farmers will be waived before 15 August...

Farmer loans will be waived

-किसानों का कर्ज माफ, राहुल गांधी ने कहा-‘मैंने जो कहा, वो किया…

तेलंगाना। Farmer loans will be waived: तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने 15 अगस्त से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने किसानों के 31,000 करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफ करने को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई।

इसके बाद खुद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सरकार 15 अगस्त से पहले किसानों का कर्ज माफ कर देगी। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शनिवार को तेलंगाना के किसानों को बधाई दी।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- ‘तेलंगाना के किसान परिवारों को शुभकामनाएं। कांग्रेस सरकार ने किसानों के दो लाख रुपये तक के सभी कर्ज माफ (Farmer loans will be waived) कर उनके न्याय संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। इससे 40 लाख से अधिक किसान परिवार कर्ज मुक्त हो जायेंगे। मैंने जो कहा, जो किया, यही इरादा भी है और आदत भी।

47 लाख किसानों को होगा फायदा-

राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस सरकार का मतलब गारंटी है कि राज्य के खजाने से पैसा किसानों, मजदूरों और वंचित समुदायों को सशक्त बनाने पर खर्च किया जाएगा। तेलंगाना सरकार का यह फैसला उसी का एक उदाहरण है। हम वादा करते हैं कि जहां भी कांग्रेस सरकार होगी। भारत का पैसा भारतीयों पर खर्च होगा, पूंजीपतियों पर नहीं।

तेलंगाना सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब 47 लाख किसानों को फायदा होने की संभावना है। ऋण माफी (Farmer loans will be waived) के लिए मुख्यमंत्री की रूपरेखा जल्द ही अधिसूचित की जाएगी। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों को आश्वासन दिया था कि अगर राज्य में उसकी सरकार आती है तो वह किसानों का कर्ज माफ कर देगी।

यह भी कहा जा रहा है कि इस वादे से कांग्रेस को काफी फायदा हुआ है। साथ ही मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी कहा था कि ऋण माफी योजना 15 अगस्त से पहले पूरी हो जाएगी।

Exit mobile version