Site icon Navpradesh

बड़ा फैसला.. मजदूर के बच्चों को अफसर बनाने 10 जिलों में शुरू होगी निःशुल्क कोचिंग

Raipur State Government Scheme Competitive Exam Labor Children Coaching Opportunity

Raipur State Government Scheme Competitive Exam Labor Children Coaching Opportunity

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल से पीएससी, व्यापम, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग शुरु होगी

रायपुर/नवप्रदेशl Raipur State Government Scheme Competitive Exam Labor Children Coaching Opportunity: प्रदेश में साय सरकार की बड़ी पहल से अब श्रमिकों के बच्चों को भी अफसर बनने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में पीएससी, व्यापम, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग शुरु की जाएगी। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के निर्देश पर जुलाई से मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग शुरू हो जाएगी। श्रमिक हितैषी सरकार की अच्छी सोच के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल और इस योजना के तहत युवाओं को अवसर देने प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग की सुविधा श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी।

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीकृत हितग्राहियों के लिए मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग सहायता योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री साय जी के मंशानुरूप श्रमिक परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाएं जाएं।

जानकारी दी कि श्रमिक परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधाओं की जरूरत है। (Raipur State Government Scheme Competitive Exam Labor Children Coaching Opportunity) इसी के तहत पंजीकृत श्रमिक व पंजीकृत श्रमिक के संतानों को शैक्षणिक योग्यता अनुसार लोक सेवा आयोग, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, कर्मचारी चयन आयोग, बैंकिग, रेल्वे, पुलिस भर्ती एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए 4 से 10 माह तक की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।

च्वाईस सेन्टर या श्रम कार्यालय में करें आवेदन

योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र हितग्राही स्वयं, च्वाईस सेन्टर या श्रम कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पंजीकृत श्रमिक की अगर मृत्यु हो चुकी है तब भी मिलेगी सुविधा- यदि हितग्राही की मृत्यु दिनांक 9 जून 2020 से पहले हुई है तो पुराने अधिसूचना के अनुसार योजना के लिए उनके बच्चे पात्र है तथा वे हितग्राही जो नवीन योजना मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना से जुड़े हुए हैं वे भी आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सुविधा अनुसार कर सकते हैं कोचिंग

यह कोचिंग ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफ लाइन भी मिलेगी ताकि विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को दोनों का विकल्प मिल सके। (Raipur State Government Scheme Competitive Exam Labor Children Coaching Opportunity) बहुत से छात्र समय या फिर दूरी की वजह से ऑफलाइन ही कोचिंग लेना चाहते हैं, उनको ये सुविधा मिलेगी। इन जिलों में शुरू होने जा रही सुविधा- रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, महासमुंद जिले में इस योजना की शुरुआत की जा रही है।

बच्चों में उत्साह बैच भरा

निःशुल्क कोचिंग योजना के लिए छात्र-छात्राओं मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के तीन जिले रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में कुल (50-50) चार बैच अब तक भरे जा चुके हैं। अन्य जिलों से आए आवेदन का परीक्षण कर बैच बनाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

Exit mobile version