Site icon Navpradesh

बड़ी साजिश का पर्दाफाश: एक महिला सहित 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 17 सिम कार्ड, 15 मोबाइल और अमेरिकी डॉलर…

Big conspiracy exposed: 5 Bangladeshis including a woman arrested, 17 SIM cards, 15 mobiles and US dollars…

Big conspiracy exposed

-पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ
-एक महिला समेत पांच बांग्लादेशी गिरफ्तार

नई दिल्ली। Big conspiracy exposed: दिल्ली एनसीआर में अपराध के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। गाजियाबाद जिले के कौशांबी इलाके में लोगों को डॉलर देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला समेत पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस रैकेट की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है ताकि मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया जा सके।

पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने कहा कि पुलिस ने कौशांबी इलाके से बांग्लादेशी (Big conspiracy exposed) नागरिकों साबिर, अब्दुल रहीम, अमन, नवीन शेख और रुखसाना को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अमेरिकी डॉलर के पांच नकली बंडल, पांच आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, 17 सिम कार्ड और 15 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त होने के बाद साइबर धोखाधड़ी की भी आशंका जताई जा रही है। आरोपी साइबर ठगी में शामिल थे या नहीं, यह अभी सामने नहीं आया है।

पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी से पहले जांच के दौरान संदेह के आधार पर इन बांग्लादेशी नागरिकों (Big conspiracy exposed) को हिरासत में लिया गया था। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से कुछ बंडल मिले। वे कोरे कागज के बंडल थे जिनके ऊपर और नीचे डॉलर लगे हुए थे। पाटिल ने कहा कि यह गिरोह भोले-भाले लोगों को आधी कीमत पर डॉलर देने का लालच देकर ठगी कर रहा है।

वह कौशांबी थाना क्षेत्र के भोआपुर गांव में किराए के कमरे में रहता था। यह गिरोह अलग-अलग शहरों में 100 से ज्यादा लोगों को ठग चुका है। पाटिल ने कहा कि पुलिस गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों की वैधता और वे किस आधार पर भारत में रह रहे हैं, इसकी भी जांच कर रही है।

Exit mobile version