Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव, 11 जिलाध्यक्ष बदले गए…

Big change in Chhattisgarh Congress, 11 district presidents changed…

Big change in Chhattisgarh Congress

-नवनियुक्त जिलाध्यक्ष 3 अप्रैल को राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे

रायपुर/नवप्रदेश। Big change in Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांगे्रस में बड़ा बदलाव हुआ है। कांग्रेस संगठन ने 10 जिलों में 11 जिलाअध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इस बड़े बदलाव के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष 3 अप्रैल को मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ संगठन में बदलाव की ये प्रक्रिया पहले से शुरू थी जिस पर आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 10 जिलाध्यक्षों के नियुक्ति को मंजूरी दे दी। वहीं कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया में पोस्ट की है जो तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस लिस्ट के जारी होने के बाद प्रदेश में और भी पदाधिकारियों की नियुक्तियां होने की उम्मीद है।

इन जिलों में बदले गए अध्यक्ष:

पायलट ने दिए थे बदलाव के संकेत

तीन पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कांग्रेस भवन में बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। उसके बाद से ही बड़े बदलाव के कयास लगने शुरू हो गए थे। उन्होंने कहा था कि बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक खाली पदों को भरा जाएगा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाया जाएगा। 3 अप्रैल को राहुल गांधी का संवाद प्रदेश संगठन को मजबूती देने के लिए बेहद अहम रहेगा। अब देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में और कौन-कौन से जिलों में बदलाव किए जाते हैं।

Exit mobile version