Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: एटीएम बुथ से कैश बाक्स उखाड़ कर ले गए चोर, कैश बाक्स में था 26 लाख 65 हजार

ATM SBI

ATM SBI

रायगढ़। रायगढ़ Raighar जिले के चांदमारी इलाके में चोरों ने एक एटीएम ATM बुथ में बुधवार की देररात्रि 2 से 3 बजे के बीच घुसकर एटीएम ATM बुथ का शटर गिराकर एटीएम ATM में लगे कैश बाक्स को उखाड़ कर ले गये।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के चांदमारी इलाके में स्थित एटीएम बुथ में देर रात्रि चोरों ने एटीएम ATM में घुसकर कैश बाक्स उखाड़ कर ले गये।

एसबीआई SBI बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि कैश बाक्स में करीब 26 लाख 65 हजार रुपये था।

ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि रायगढ़ जिले में हो रही तेज बारिश के चलते देर रात्रि क्षेत्र में सुनसान देखकर चोरों ने इसका फायदा उठा चोरी को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

Exit mobile version