Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: नाइट्रोजन गैस रिसाव; 24 मजदूरों की हालत बिगड़ी

BIG BREAKING: Nitrogen gas leak; The condition of 24 laborers deteriorated

-गैस रिसाव के कारण मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत हुई
-मेवात के नूंह बूचडख़ाने में का रिसाव

नूहं। Nitrogen gas leak: हरियाणा के नूहं जिले में एक बूचडख़ाने में गैस रिसाव की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इससे 24 मजदूरों की हालत बिगड़ गयी। इन सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर मांडीखेड़ा गांव से लगभग 1 किमी दूर ऐलेना मीट फैक्ट्री में हुई।

बताया जा रहा है कि मीट फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस का रिसाव हो गया है। गैस रिसाव के कारण मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत हुई और 24 मजदूर बीमार पड़ गये। नाइट्रोजन गैस रिसाव की जानकारी जैसे ही फैक्ट्री प्रबंधन को हुई तो उनके होश उड़ गए।

मजदूरों को एक किलोमीटर दूर मांडी खेड़ा के अल आफिया जनरल अस्पताल ले जाया गया और इलाज किया गया। घायलों में लड़कियां भी शामिल हैं। बीमार कर्मियों की संख्या और बढ़ सकती है। नाइट्रोजन गैस कैसे लीक हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version