Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: ममता ने जीता नंदीग्राम का भी संग्राम, 1200 मतों से दी अधिकारी को मात

BIG BREAKING, Mamta wins Nandigram battle too, defeats officer by 1200 votes,

Mamta Banerjee wins Nandigram


नई दिल्ली। Mamta Banerjee wins Nandigram: पश्चिम बंगाल में हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। हाई-प्रोफाइल सीट नंदीग्राम रही यहां मुकाबला मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और हाल ही में भगवा झंडा थामने वाली बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के बीच है।

1200 मतों से जीत दर्ज

शुरु के की कई राउंड में पिछड़ने के बाद ममता बनर्जी को अंतिम के कुछ चरणों में बढ़त बनाने में सफलता मिली। दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका था। कभी ममता आगे हो रही थीं तो कभी शुभेंदु अधिकारी बढ़त बना ले रहे थे। आखिर में जीत ममता बनर्जी की ही हुई। उन्होंने अंतिम राउंड की गिनती संपन्न होने के बाद करीब 1200 मतों से जीत दर्ज की।

शुरु के की राउंड में पिछडऩे के बाद ममता बनर्जी (Mamta Banerjee wins Nandigram) बढ़त बनाने में सफल हुआ। इस सीट पर ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर केंद्रीय रक्षा मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। नंदाग्राम में 17वें राउंड की गिनती जारी है। इसमें ममता बनर्जी 820 वोट से आगे चल रही हैं।

नंदीग्राम (Mamta Banerjee wins Nandigram) में लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। 16 राउंड की गिनती के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 6 वोट से पीछे चल रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, नंदीग्राम में बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी के खाते में 42,574 वोट पड़े हैं। वहीं, ममता बनर्जी 35337 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। कई राउंड तक पिछडऩे के बाद अब ममता बनर्जी नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से आगे निकल गई हैं। वह फलिहाल 2700 मतों से आगे चल रही हैं।

Exit mobile version