Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा! तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आई कंचनजंघा एक्सप्रेस, 8 की मौत

BIG BREAKING: Major train accident in Bengal! Kanchenjunga Express hit by high speed goods train, 5 dead

West Bengal Kanchenjunga Express Train Accident

-कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पश्चिम बंगाल
-एक्सप्रेस के पीछे से मालगाड़ी की चपेट में आने से लगभग 200 लोग घायल

कोलकाता। West Bengal Kanchenjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। एक खड़ी एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ट्रेन की पिछली तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में कम से कम 8 यात्रियों की मौत होने की बात कही जा रही है। कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगपानी और निजबारी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सियालदह जाने के दौरान यह ट्रेन निजबारी के सामने खड़ी थी तभी पीछे से तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, रेलवे अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। बोगी को ट्रैक से हटाकर फंसे यात्रियों (West Bengal Kanchenjunga Express Train Accident) को बचाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंचनजंगा की तीन बोगियां बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गईं। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह हादसा रंगपानी और निजबारी स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन अभी न्यू जलपाईगुड़ी से निकली थी और किशनगंज होते हुए सियालदह जा रही थी।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है। हादसा इतना भयानक था कि एक ट्रेन दूसरी ट्रेन को जोरदार टक्कर मार दी। इन बोगियों को भारी क्षति पहुंची। गैस कटर से बोगियों को काटा जा रहा है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रेलवे प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Exit mobile version