-कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पश्चिम बंगाल
-एक्सप्रेस के पीछे से मालगाड़ी की चपेट में आने से लगभग 200 लोग घायल
कोलकाता। West Bengal Kanchenjunga Express Train Accident: पश्चिम बंगाल में सोमवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। एक खड़ी एक्सप्रेस को पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ट्रेन की पिछली तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में कम से कम 8 यात्रियों की मौत होने की बात कही जा रही है। कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगपानी और निजबारी के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सियालदह जाने के दौरान यह ट्रेन निजबारी के सामने खड़ी थी तभी पीछे से तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, रेलवे अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। बोगी को ट्रैक से हटाकर फंसे यात्रियों (West Bengal Kanchenjunga Express Train Accident) को बचाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कंचनजंगा की तीन बोगियां बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गईं। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह हादसा रंगपानी और निजबारी स्टेशन के बीच हुआ। ट्रेन अभी न्यू जलपाईगुड़ी से निकली थी और किशनगंज होते हुए सियालदह जा रही थी।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर एक टीम भेजी है। हादसा इतना भयानक था कि एक ट्रेन दूसरी ट्रेन को जोरदार टक्कर मार दी। इन बोगियों को भारी क्षति पहुंची। गैस कटर से बोगियों को काटा जा रहा है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रेलवे प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
- कटिहार हेल्पलाइन नंबर 1-09002041952
2-9771441956 - कटिहार स्टेशन हेल्प डेस्क नं
6287801805 - न्यू जलपाईगुड़ी आपातकालीन नंबर
916287801758 - कंचनजंगा ट्रेन दुर्घटना के संबंध में जानकारी के लिए सियालदह स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर
033-23508794
033-23833326 - लैम्बडिंग स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858 - गुवाहाटी स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
03612731621
03612731622
03612731623