Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : पुलिस एनकाउंटर में लालू यादव की मौत..

BIG BREAKING, Lalu Yadav killed in police encounter, doctors called him,

Gangster Lalu yadav

-हत्या और लुट के कई मामले दर्ज
-बिहार और पूर्वांचल के उत्तर प्रदेश में दहशत की स्थिति में


लखनऊ। Gangster Lalu yadav: बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के कुख्यात गुंडों पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा था। बुधवार सुबह मऊ जिले में पुलिस के साथ झड़प में गैंगस्टर लालू यादव को मार गिरया।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस ने सुबह 3.30 बजे मऊ जिले के सराय लखनसी इलाके में भनवरपुर के पास लालू यादव की घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान यादव घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Lalu Yadav killed in police encounter

मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चिरईकोट थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर राजेश प्रसाद यादव, सब-इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और कांस्टेबल विवेक सिंह को गोली लगी। लेकिन बुलेट पु्रफ जैकेट पहनने से उन सभी की जान बच गई। कुमार ने कहा कि पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल कुछ कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।

लालू यादव की बिहार और पूर्वांचल में काफी दहशत थी

लालू यादव (Gangster Lalu yadav) को पकडऩे के लिए पुलिस ने उस पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषण की थी। बिहार और पूर्वांचल के उत्तर प्रदेश में दहशत की स्थिति में थे। लालू यादव के खिलाफ कुल 82 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें मऊ जिले के एक आरटीआई कार्यकर्ता बाल गोविंद सिंह की हत्या, जौनपुर में 2 करोड़ की लूट, एक सुरक्षा गार्ड की हत्या और 25 लाख रुपये की लूट शामिल हैं।

Exit mobile version