सुबह 5 बजे पहुंचे अधिकारी, लैपटॉप के अलावा खंगाले जा रहे हैं बैंकों के दस्तावेज
रायपुर/नवप्रदेश। IT Raid : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने दी एक साथ कई जगहों पर दबिश दी। सुबह 5 बजे से ही आयकर विभाग के अफसरों की कार्रवाई जारी है। रायपुर के अलावा कोरबा के उद्योगपतियों के यहां आयकर विभाग के अफसर जांच कर रहे हैं। रायपुर के चौबे कालोनी में रवि सिंघल के घर पर आयकर की टीम जांच कर रही है।
रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक हैं। रायपुर के शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। इन व्यापारियों के लैपटाप के अलावा बैंकों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।रवि सिंघल लोहा और कोयला उद्योग से जुड़े हैं।
आयकर की टीम (IT Raid) ने छत्तीसगढ़ सेल्स कार्पोरेशन और सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर एक साथ दर्जनों अधिकारियों ने दबिश दी। आयकर की टीम ने रायपुर, रायगढ़ और कोरबा में एक साथ छापेमारी की। दोनों जगह आयकर अधिकारी जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एक्साइज की टीम भी जांच में जुटी है। रायगढ़ के खरसिया में आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। रायगढ़ के स्काई एलायज कंपनी के दोनों ठिकानों पर टीम जांच कर रही है।
रायगढ़ के खरसिया रोड स्थित टेमटेमा में स्काइ एलायज कंपनी है। इसके संचालक रायपुर के चौबे कालोनी के रवि सिंघल के घर पर आयकर टीम जांच कर रही है। टीम कंपनी के मैनेजर श्री साईं कालोनी निवासी के घर पर भी पड़ताल कर रही है। आयकर की टीम मंगलवार को ही पहुंच गई थी। पूरी तरह तहकीकात के बाद बुधवार तड़के एक साथ दबिश दी।
कोरबा में सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन पर दबिश
आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ सेल्स कारपोरेशन व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के रायपुर, रायगढ़ व कोरबा में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की है। दोनों संस्थानों के अलग-अलग करीब एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
दर्री रोड रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के पास छत्तीसगढ़ कारपोरेशन के संचालक भगवान दास अग्रवाल व उनके भाई राजकुमार अग्रवाल के निवास में बिलासपुर व रायपुर की टीम (IT Raid) सुबह पहुंची। पावर हाउस रोड में संचालित ज्वैलर्स की दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी आयकर विभाग पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एक्साइज की टीम भी कार्रवाई में शामिल है।