रायपुर/नवप्रदेश। Big Breaking, IPS of Cg Cadre : छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार का तबादला अब सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में कर दिया गया है। आईपीएस अधिकारी अमित कुमार 1998 बैच के अधिकारी हैं। 2011 से वे डेपुटेशन पर सीबीआई में हैं, वहीं 2019 में उन्हें संयुक्त निदेशक का पदभार दिया गया था। अमित कुमार चर्चित चारा घोटाले की जांच भी कर चुके हैं। बता दें कि साल 2008-2009 में आइपीएस अमित कुमार रायपुर एसपी भी रहे हैं।
Big Breaking, IPS of Cg Cadre : आईपीएस अमित अब सीबीआई की एंटी करप्शन विंग में

Big Breaking, IPS of Cg Cadre :