Site icon Navpradesh

BIG BREAKING; IAS रानू साहू निलंबित

BIG BREAKING: Former collector Ranu Sahu accused of misappropriation of crores, ED presented in special court

IAS Ranu Sahu

0 ED की गिरफ्त में आने और जेल अभिरक्षा में जाने के बाद 22 जुलाई को निलंबित किया गया सिविल लिस्ट में 2 अगस्त को अपडेट किया गया

रायपुर/नवप्रदेश।IAS Ranu Sahu finally suspended: कोयला घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजी गईं आईएएस ऑफिसर रानू साहू को अंतत राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। रानू वर्ष 2010 बैच की अधिकारी हैँ।

जानकारी के मुताबिक उन्हें राज्य शासन ने 22 जुलाई 2023 को निलंबित किया है। समान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट में IAS अफसरों की सिविल लिस्ट में 2 अगस्त को किए गए अपडेट में निलंबन संबंधित जानकारी दी गई है।

विदित हो कि विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत के आदेश पर 25 जुलाई को IAS रानू साहू को 4 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

बता दें कि आईएएस रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMALA)के तहत 22 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने ED को तीन दिन की रिमांड में IAS रानू साहू को सौंपा था। ED ने भी तीन दिन में ही पूछताछ के बाद रानू साहू को बिना अतिरिक्त रिमांड मांगे कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था। आज संभावना है उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तारीख पूरी होने के पश्चात पेश किया जाएगा। फिर जेल जाएंगी या रिमांड के अलावा ज़मानत पर फैसला आज हो सकता है।

नियम क्या कहता है

नियमानुसार गिरफ्तारी के बाद शासकीय सेवक को निलंबित किए जाने का प्रावधान है। हाल ही में राज्य शासन द्वारा रानू साहू को उनके सभी प्रभार से मुक्त किया जा चुका है। रानू साहू कृषि विभाग में संचालक व संयुक्त सचिव, एमडी मंडी बोर्ड और संचालक ग्राम तथा नगर निवेश के रूप में पदस्थ थीं।

Exit mobile version