Site icon Navpradesh

Big Breaking : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिया इस्तीफ़ा, ट्वीट कर दी जानकारी

PCCF Breaking : Retired PCCF Rakesh Chaturvedi appointed as chairman of Chhattisgarh State Biodiversity Board, see order

PCCF Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Tamradhwaj Sahu : छत्तीसगढ़ सरकार में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। उनके इस्तीफे की खबर से सियासी गलियारों में उथल पुथल मची हुई है।

साहू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा दिया है। ताम्रध्वज ने पार्टी की (Tamradhwaj Sahu) अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।

उन्होंने अपने इस्तीफे के पीछे अपनी व्यस्तता की वज़ह से संगठन में उचित समय नहीं दे पाने का हवाला दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार में बतौर गृहमंत्री, लोकनिर्माण जैसे विभागों की जिम्मेदारी निभा रहे ताम्रध्वज साहू ने राज्य के काम क़ाज़ों अधिकता का हवाला देते हुए ही अपना इस्तीफ़ा सौपा है।

ताम्रध्वज साहू को 2018 में मिली थी कमान

गौरतलब है कि ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने 2018 में बड़ी जिम्मादारी सौंपी थी। जब उन्हें AICC के ओबीसी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया था तब वे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे।

अब ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu) ने बड़ा फैसला लेते हुए अध्यक्ष पद छोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

Exit mobile version