रायपुर। Rajdhani hospital: राजधानी के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग में एक कोरोना मरीज की जलकर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर होने की जानकारी मिली रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी नाका स्थित राजधानी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में दोपहर कोरोना वार्ड में आग लग गई। शुरूआती जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है, कुछ ही समय में आग पुरे वार्ड में फैल गई।
इस घटना के चपेट में दो कोरोना मरीज आ गए जिनमें से एक की मौत की खबर मिल रही है और दूसरे मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। राजधानी अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में लगभग 30 मरीज भर्ती थे। मरीजों को वहां से निकलाकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कुछ समय बाद दमकल की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गई।