Site icon Navpradesh

Big Breaking ED summon : अब ED  का मुख्यमंत्री के लिए समन, कल होगी पूछताछ

Big Breaking ED summon,

रांची, नवप्रदेश। झारखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने समन भेजा है। अब सीएम सोरेन को ED ने कल पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने अवैध खनन को लेकर पूछताछ (Big Breaking ED summon) करेगी।

बता दें कि ED की टीम ने झारखंड में 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके व्यापारिक साझेदारों के 18 ठिकानों पर छापा मारा था। इस छापे में जांच एजेंसी को कई अहम सुराग मिले (Big Breaking ED summon) थे।

बताया जा रहा है कि छापे के दौरान एक लिफाफा मिला था जिसमें सीएम के बैंक खातों से जुड़ी एक चेकबुक थी। चेक बुक के दो पन्नों पर हस्ताक्षर भी मौजूद (Big Breaking ED summon) थे।

आपको बता दें ईडी ने इस साल मार्च में पंकज मिश्रा सहित कई लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद सभी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई।

इस दौरान पंकज मिश्रा के ठिकानों से 5.34 करोड़ रुपये नगदी जब्त की गई साथ ही 37 बैंक खातों में जमा किए गए 11.88 करोड़ रुपये ईडी ने फ्रीज कर दिए। मामले में ईडी ने दावा किया था कि यह सारा पैसा झारखंड में अवैध खनन से संबंधित था।

मामले में ईडी ने पंकज मिश्रा को 19 जुलाई, बच्चू यादव को 4 अगस्त और प्रेम प्रकाश को 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।

Exit mobile version